52 Views
रमेश चंद्र भट्ट
आर्यन टीवी नेशनल (सैटेलाइट चैनल)
एयरटेल के प्लेटफार्म -377 पर उपलब्ध है
आर्यन टीवी नेशनल टीवी चैनल उत्तर प्रदेश में वर्ष 2020-2021 में संपादक उत्तर प्रदेश के रूप में मैने सफलता पूर्वक कार्य किया है अब पुनः आज से आरएनआई ग्रुप में शामिल हुआ आज दिनांक 09/06/2025 उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव सूचना एवं गृह संजय प्रसाद जी से मुलाकात की और उनको आर्यन टीवी चैनल के बारे में संबोधित पत्र दिया उन्होने अत्यंत ही हर्ष व्यक्त करते हुये शुभकामनाएं दी।
