‘एनडीटीवी इंडिया’ (NDTV India) ने वरिष्ठ पत्रकार रोहित विश्वकर्मा को अपना नया मैनेजिंग एडिटर नियुक्त किया है। बता दें कि ‘एनडीटीवी’ समूह के साथ रोहित विश्वकर्मा की यह दूसरी पारी है।
अपनी पहली पारी के दौरान वह समूह के अंग्रेजी चैनल NDTV 24X7 में रेजिडेंट एडिटर के पद पर अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। यहां उन्होंने वर्ष 2022 में जॉइन किया था और आउटपुट की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
इसके बाद वर्ष 2023 में यहां से बाय बोलकर उन्होंने ‘आरटीवी न्यूज नेटवर्क’ (RTV News Network) में एडिटोरियल डायरेक्टर के पद पर अपनी नई पारी शुरू कर दी थी, जहां से अब वह फिर ‘एनडीटीवी’ में शामिल हो गए हैं।
‘एनडीटीवी’ समूह में अपनी पहली पारी से पहले रोहित विश्वकर्मा ‘आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस’ (AI) पर आधारित ऑनलाइन वीडियो न्यूज प्लेटफॉर्म ‘एडिटरजी’ (Editorji) में बतौर कंटेंट हेड अपनी भूमिका निभा रहे थे।
इससे पहले रोहित विश्वकर्मा ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) में एडिटोरियल कंसल्टेंट के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। हालांकि, इस पद पर उनका सफर संक्षिप्त रहा था।
रोहित विश्वकर्मा को ब्रॉडकास्ट और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 21 साल से ज्यादा का अनुभव है। रोहित आउटपुट संभालने में काफी दक्ष माने जाते हैं। इससे पहले रोहित विश्वकर्मा ‘इंडिया न्यूज’ (India News) के साथ डिप्टी मैनेजिंग एडिटर के तौर पर जुड़े हुए थे। इस चैनल में करीब आठ महीने की पारी के बाद उन्होंने यहां से अलविदा कहकर ‘एबीपी नेटवर्क’ जॉइन कर लिया था।
‘इंडिया न्यूज’ से पहले वह मीडिया समूह ‘टीवी9’ के स्वामित्व वाली कंपनी ‘असोसिएट ब्रॉडकास्टिंग कंपनी’ (The Associated Broadcasting Company Pvt Ltd) में कसंल्टिंग मैनेजिंग एडिटर के तौर पर कार्य कर चुके हैं।
अब ‘एनडीटीवी’ में उनकी यह नियुक्ति चैनल की साहसिक संपादकीय नेतृत्व, मौलिक सोच और भविष्य-दृष्टि वाली पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है। रोहित विश्वकर्मा की नियुक्ति के बारे में ‘एनडीटीवी’ के सीईओ और एडिटर-इन-चीफ राहुल कंवल ने कहा, ‘रोहित की वापसी एक साथ घर वापसी भी है और भविष्य की ओर छलांग भी। उनका काम उस न्यूजरूम के निर्माण की कहानी कहता है, जिसे हम तैयार कर रहे हैं, जो जमीन से जुड़ा, साहसी और नए भारत के लिए उपयुक्त है।’
