Home » टीवी » सहारा प्रबंधन ने सैलरी के लिए धरना दे रहे कर्मचारियों को कानूनी कार्रवाई की दी नोटिस,देखें पत्र

सहारा प्रबंधन ने सैलरी के लिए धरना दे रहे कर्मचारियों को कानूनी कार्रवाई की दी नोटिस,देखें पत्र

36 Views

नोएडा- सहारा मीडिया के नोएडा कार्यालय के बाहर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को समाप्त करने का फरमान जारी किया गया है। ऐसा न करने पर कर्मचारियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की बात कही गई है।

प्रबंधन की तरफ से जारी पत्र में उस बात का कोई जिक्र तक नहीं है जिसके खातिर सभी कर्मचारी धरना देने को मजबूर हैं। यानी सैलरी की बात। और तो बिना सैलरी के धरना खत्म करने को कहा जा रहा है।

सहारा मीडिया की तरफ से यह पत्र कर्मचारियों के अलावा पुलिस आयुक्त नोएडा, डीएम नोएडा, उप-श्रमआयुक्त, सेक्टर 24 थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज सेक्टर 11 को भी प्रेषित किया गया है।

अब यह देखने वाली बात होगी की इस पत्र के बाद धरनारत कर्मचारी क्या कदम उठाते हैं? देखें लेटर

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology