106 Views
Sahara Samay: नेशनल हिंदी न्यूज़ चैनल सहारा समय(Sahara Samay) में पत्रकारों के लिए भर्ती निकली है। वो भी तब वहां पहले से काम कर रहे सैंकड़ों पत्रकार अपनी सैलरी को लेकर हड़ताल पर बैठें हैं। विज्ञापन के मुताबिक चैनल को अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट राइटर, रिपोर्टर, वीडियो एडिटर, ग्राफिक्स डिजाइनर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव और कैमरामैन की जरुरत है।
भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार सहारा समय की आधिकारिक ईमेल info@saharasamay.in पर संपर्क कर सकते हैं या सीधे +91-9310639609 नंबर पर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
