नोएडा स्थित सहारा इंडिया कॉम्प्लेक्स में इन दिनों एक अजीब नज़ारा देखने को मिल रहा है। पूरे कैंपस की दीवारों पर सहारा टीवी के सीईओ सुमित रॉय के गुमशुदगी के पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं। पोस्टरों में लिखा है कि रॉय 17 जुलाई 2025 से कैंपस से लापता हैं। कर्मचारियों ने व्यंग्यपूर्ण अंदाज में अपील की है कि अगर किसी को वे दिखें तो धरने पर बैठे सहारा कर्मियों को सूचित करें।
दरअसल, सहारा मीडिया के कर्मचारी पिछले 42 दिनों से लगातार धरने पर बैठे हैं। उनकी सबसे बड़ी मांग लंबित वेतन का भुगतान है। कर्मचारियों का आरोप है कि प्रबंधन उनकी सुध नहीं ले रहा, और अब हालात इतने बिगड़ गए हैं कि सीईओ तक कैंपस से नदारद हैं।
धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला है, परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “सीईओ साहब भी जैसे वेतन की तरह लापता हो गए हैं।”
गौरतलब है कि सहारा इंडिया ग्रुप के मीडिया विंग से जुड़े कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। धरना स्थल पर कर्मचारी रोज़ नारेबाज़ी कर अपनी मांगें उठा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है।
कर्मचारियों की चेतावनी है कि अगर उनकी समस्याओं का जल्द हल नहीं हुआ तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
