124 Views
खबर नोएडा से प्रसारित इंडिया वॉयस चैनल से हैं यहां के पत्रकारों को समस्याएं हैं की उनको 3 महीने लेट वेतन दिया जा रहा हैं इससे काम करने वाले पत्रकारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं
सैलरी देर से देना, ना देना कोई नई बात नहीं है
कर्मचारी जब सैलरी के बाबत पूछते हैं तो उन्हें निकाल दिया जाता है. यहीं नहीं अगर आपको चैनल में रहना है, जॉब बचानी है तो माफ़ी का हलफनामा लिखवाया जाता है.
MD इतने वीआईपी हैं कि 5-10 लाख तो दान कर देते हैं लोगों को लेकिन अपने चैनल में काम कर रहे कर्मचारियों को सैलरी नहीं देते. HR और Accountant के पास सैलरी के मुद्दे पर कोई जवाब नहीं रहता. बस जो सवाल करता है उसे निकाल दिया जाता है और कहा जाता है कि आपकी सैलरी घर में आ जाएगी।
Disclaimer: पीड़ित महिला पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित
