July 6, 2025 1:58 am

Home » आवाजाही » NDTV’ के सीनियर मैनेजिंग एडिटर से मिलिए,वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार को मिली जिम्मेदारी

NDTV’ के सीनियर मैनेजिंग एडिटर से मिलिए,वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार को मिली जिम्मेदारी

39 Views

देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘एनडीटीवी’ (NDTV) ने अपने डिजिटल विस्तार को और मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार को ‘एनडीटीवी’ (हिंदी डिजिटल) का सीनियर मैनेजिंग एडिटर नियुक्त किया गया है। अपनी इस भूमिका में वह ndtv.in के संचालन की कमान संभालेंगे और डिजिटल पत्रकारिता में विश्वसनीयता और गति का नया मानक तय करेंगे।

इस बारे में नेटवर्क का कहना है, ‘संतोष कुमार वर्ष 2023 में एनडीटीवी से जुड़े थे और तब से अब तक उन्होंने लगातार उत्कृष्टता का परिचय दिया है। खबरों की तेज पकड़, विजुअल्स और टेक्स्ट की समझ तथा ब्रेकिंग अलर्ट्स को लेकर उनकी जागरूकता ने उन्हें न्यूजरूम में एक अहम स्थान दिलाया है। दिन-रात की मेहनत और पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए तैयार किया है।’

‘एनडीटीवी’ की ओर से जारी संदेश में कहा गया है कि रोहित विश्वकर्मा और संतोष कुमार अब हिंदी न्यूजरूम के दो मजबूत स्तंभ के रूप में साथ काम करेंगे, और दोनों मिलकर एक नए युग की शुरुआत करेंगे।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!