July 6, 2025 2:04 pm

Home » Uncategorized » उगाहीबाज डेढ़ दर्जन पत्रकारों पर लखनऊ में मुक़दमा! देखें लिस्ट

उगाहीबाज डेढ़ दर्जन पत्रकारों पर लखनऊ में मुक़दमा! देखें लिस्ट

58 Views

लखनऊ। बाजारखाला इलाके में एक शिक्षक ने वकील और कथित पत्रकारों समेत कुल 16 लोगों पर ब्लैकमेलिंग, धमकी देने और सोशल मीडिया के जरिए बदनाम करने का गंभीर आरोप लगाया है। शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता डॉ. मिर्जा मोहम्मद अबू तैय्यब का कहना है कि बाजारखाला क्षेत्र में नाके के पास उनकी लगभग 1450 वर्ग फुट की संपत्ति है, जिसका कुछ हिस्सा उनकी मामा की बेटी के नाम पर है। इस संपत्ति पर वे वैध रूप से निर्माण कार्य करवा रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने जानबूझकर निर्माण कार्य पर सवाल उठाते हुए उन्हें निशाना बनाना शुरू कर दिया।

डॉ. तैय्यब का आरोप है कि तनमय राज सिंह नाम के व्यक्ति ने उन्हें डरा-धमकाकर 50 हजार रुपये वसूले। इसके अलावा, कई अन्य लोगों ने भी उनसे पैसों की मांग की और सोशल मीडिया के माध्यम से उनके खिलाफ भ्रामक और झूठी खबरें फैलाईं। शिक्षक ने पुलिस को UPI के जरिए की गई पेमेंट की रसीदें भी साक्ष्य के रूप में सौंपी हैं।

डॉ. तैय्यब ने बताया कि सोशल मीडिया पर दो फर्जी रिपोर्टें प्रसारित की गईं। पहली में दावा किया गया कि उनका निर्माण कार्य लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) और पुलिस की मिलीभगत से अवैध रूप से किया जा रहा है। दूसरी रिपोर्ट में यह आरोप लगाया गया कि एक निलंबित इंजीनियर की मदद से यह निर्माण दोबारा शुरू करवाया गया।

शिक्षक का कहना है कि ये सभी आरोप निराधार हैं और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर जबरन वसूली करने की सुनियोजित कोशिश की गई है।

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!