July 6, 2025 3:16 am

Home » टीवी » इंडिया टुडे ग्रुप में कई लोगों की पोजीशन में बदलाव,किसे क्या मिली जिम्मेदारी,यहां देखिए

इंडिया टुडे ग्रुप में कई लोगों की पोजीशन में बदलाव,किसे क्या मिली जिम्मेदारी,यहां देखिए

52 Views

इंडिया टुडे ग्रुप ने अपने टीवी बिजनेस
नेतृत्व में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत राहुल शॉ अब पूरी तरह से स्टेज आज तक के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

स्टेज आज तक, जो डिजिटल कंटेंट के क्षेत्र में अपनी नवाचारी पेशकशों के लिए जाना जाता है, समूह की प्राथमिकता वाले विकास क्षेत्रों में से एक है। इसे ऑनलाइन दर्शकों की बदलती रुचियों को ध्यान में रखते हुए तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।

राहुल शॉ अब टीवी और रेडियो बिजनेस से जुड़ी अपनी पुरानी जिम्मेदारियों से अलग हो जाएंगे और स्टेज आज तक को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम संभालेंगे।

इस बदलाव के तहत गौरव वर्मा को अंतरिम रूप से आज तक के रेवेन्यू ऑपरेशंस की जिम्मेदारी दी गई है। वह दक्षिण, पश्चिम और उत्तर भारत के रेवेन्यू टीमों का नेतृत्व करेंगे, जबकि सत्यकी पूर्वी क्षेत्र की जिम्मेदारी पहले की तरह स्वतंत्र रूप से संभालते रहेंगे।

वहीं, मनीषा सोलंकी और गुंजन तनेजा क्रमशः इंडिया टुडे टीवी और गुड न्यूज टुडे (GNT) की कमान अपने-अपने स्थानों पर संभालती रहेंगी।

राहुल शॉ के अधीन काम करने वाली पूरी टीम और गौरव वर्मा अब सीधे भाटिया को रिपोर्ट करेंगे।

भाटिया ने कहा कि यह पुनर्गठन “टीमों को दीर्घकालिक सफलता के लिए तैयार करने, आंतरिक विकास के अवसरों को बढ़ावा देने और मुख्य व्यावसायिक प्राथमिकताओं पर फोकस तेज करने” की दिशा में किया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह नया ढांचा मीडिया की तेजी से बदलती दुनिया में टीम को नई ऊर्जा देगा और सामूहिक प्रयासों को सशक्त करेगा।

 

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!