July 6, 2025 7:47 pm

Home » आवाजाही » न्यूज इंडिया चैनल 24×7 में वरिष्ठ पत्रकार ब्रह्म प्रकाश दुबे की एंट्री,मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

न्यूज इंडिया चैनल 24×7 में वरिष्ठ पत्रकार ब्रह्म प्रकाश दुबे की एंट्री,मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

101 Views

खबर नोएडा से प्रसारित रिलॉन्च हो रहें न्यूज इंडिया चैनल से हैं यहां वरिष्ठ पत्रकार ब्रह्म प्रकाश दुबे को. संस्थान ने बतौर (एडिटर) नियुक्त किया हैं

जल्द ही न्यूज इंडिया 24×7 की कमान नए मालिक शैलेंद्र शर्मा ने चैनल को टेक ओवर किया हैं

चेयरमैन शैलेंद्र शर्मा (शालू पंडित) एक बेहतरीन शानदार व्यक्तित्व हैं,, “आपकी मेहनत और प्रयास बहुत सराहनीय हैं।”

चैनल के नए एडिटर नियुक्त हुए ब्रह्म प्रकाश दुबे टेलीविजन जगत के जाने-माने पत्रकार हैं जिन्हें 21 वर्षों से ज्यादा का दिल्ली और देश की राजनीति को कवर करने का अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत ज़ी न्यूज़ (Zee news) से साल 2004 में ट्रेनी के तौर पर की। इससे बाद से ज़ी न्यूज़ में अलग-अलग पदों पर रहते हुए खबरों को अलग अंदाज में कवर करते रहे है।

साल 2013 से देश की संसद, प्रधानमंत्री कार्यालय, विदेश मंत्रालय, रेल मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, परिवहन मंत्रालय जैसे अहम मंत्रालयों के साथ ही पॉलिटिकल पार्टीज को कवर करते रहे हैं। वह ऐसे पत्रकार के तौर पर जाने जाते हैं जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ सत्ताधारी बीजेपी पार्टी को भी कवर किया है लेकिन कभी अपने ऊपर किसी एक पार्टी का प्रवक्ता बनने का ठप्पा नहीं लगने दिया। देश की दोनों ही बड़ी राजनीतिक पार्टियों में उनकी पकड़ है।

Zee news से तीन बार “बेस्ट रिपोर्टर ऑफ द मंथ” पुरस्कार

विदेश मंत्रालय से कूटनीति और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों पर प्रशिक्षण और प्रमाणन
स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर से कोविड वैक्सीन रिपोर्टिंग पर सम्मान पत्र
हरियाणा सरकार से चौधरी देवीलाल पुरस्कार
उत्तराखंड के राज्यपाल द्वारा मानवाधिकारों पर काम के लिए सम्मानित
मातृसेवा पुरस्कार
कोविड के दौरान ग्राउंड रिर्पोटिंग के लिए अटल बिहारी वाजपेयी कोरोना वॉरियर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

अब न्यूज़ इंडिया में नई जिम्मेदारी संभालेंगे चैनल को बतौर एडिटर ज्वाइन किया है।

Media4samachar की तरफ से ब्रह्म प्रकाश दुबे को नए सफर की ढेरों शुभकामनाएं बधाई

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!