मीडिया जगत की जानी-मानी पत्रकार संघमित्रा मजूमदार ने ‘एबीपी नेटवर्क’ के साथ अपने लगभग चार साल लंबे जुड़ाव को अलविदा कह दिया है। वह यहां ABP Live English की संपादक (Editor) के रूप में कार्यरत थीं और डिजिटल पत्रकारिता की दिशा को नया आयाम देने में उनकी अहम भूमिका रही।
संघमित्रा ने पुष्टि की है कि वह अब एक ग्लोबल विजन वाले न्यूज प्लेटफॉर्म पर नई एडिटोरियल लीडरशिप भूमिका निभाने जा रही हैं, जिसकी औपचारिक घोषणा वह जल्द करेंगी।
लगभग दो दशकों से अधिक के अपने मीडिया करियर में उन्होंने The Indian Express, ThePrint.in, The Statesman और Hindustan Times जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में प्रमुख जिम्मेदारियां संभाली हैं। उन्होंने 2021 में ABP नेटवर्क जॉइन किया था और इन वर्षों में ABP Live (English) की संपादकीय नीति को धार दी, डिजिटल उपस्थिति को मजबूत किया और कई अहम राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय घटनाओं की कवरेज को दिशा दी।
मीडिया इंडस्ट्री में उनका यह कदम एक नए परिवर्तन की ओर संकेत करता है, जहां अनुभवी पत्रकार अब ग्लोबल स्तर पर अपनी भूमिका को और विस्तार देने की ओर अग्रसर हैं।
बता दें कि संघमित्रा, भारतीय जनसंचार संस्थान (1999-2000) से अंग्रेजी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हैं। उन्होंने 1995-1998 के दौरान विनोबा भावे विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में बीए किया है।
