Home » आवाजाही » वरिष्ठ पत्रकार कुबूल की आजतक चैनल में एंट्री,एसोसिएट एडिटर की मिली जिम्मेदारी

वरिष्ठ पत्रकार कुबूल की आजतक चैनल में एंट्री,एसोसिएट एडिटर की मिली जिम्मेदारी

53 Views

वरिष्ठ पत्रकार कुबूल अहमद ने ‘टीवी9’ डिजिटल को अलविदा कहकर एक बार फिर ‘आजतक’ (डिजिटल) की टीम जॉइन कर ली है। उन्होंने यहां एसोसिएट एडिटर की भूमिका संभाली है।

गौरतलब है कि यह कुबूल की ‘आजतक’ में दूसरी पारी है। पहले वह यहां असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। इसके बाद वह ‘टीवी9’ डिजिटल में एसोसिएट एडिटर की भूमिका में सक्रिय रहे।

इससे पहले कुबूल, लोकस्वामी पत्रिका और हरिभूमि अखबार में बतौर संवाददाता काम कर चुके हैं। उन्हें टीवी पत्रकारिता का भी अनुभव है। वह चैनल वन में बतौर संवाददाता काम कर चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के ऊंचाहार से ताल्लुक रखने वाले कुबूल अहमद कानपुर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हैं। इन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से पत्रकारिता में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology