66 Views
बड़ी खबर नोएडा से प्रसारित लाइव टाइम्स न्यूज चैनल से हैं यहां वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश ने बतौर एडिटर नए सफर की शुरुआत किया हैं
ओम प्रकाश इसके पहले न्यूज इंडिया चैनल में बतौर एडिटर इन चीफ काफी लम्बे समय से कार्यरत थे और संस्थान को आगे बढ़ाने में उनका पूरा सहयोग रहा हैं लेकिन न्यूज इंडिया चैनल में नए मालिक शालू पंडित के कार्यभार संभालते ही मैनेजमेंट पॉलिटिक्स के चलते उन्होंने संस्थान से इस्तीफा दे दिया
इसके पहले ओम प्रकाश महुआ टीवी,ईटीवी,इंडिया न्यूज,ANI जैसे संस्थानों में बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं
Media4samachar की तरफ से ओम प्रकाश को नए सफर की ढेरों शुभकामनाएं बधाई
