July 6, 2025 2:18 pm

Home » आवाजाही » संपादक राणा यशवंत ने ‘Live Times’ न्यूज चैनल से मिलाया हाथ,चैनल के फाउंडर, सीईओ और एडिटर-इन-चीफ दिलीप सिंह ने दी शुभकामनाएं

संपादक राणा यशवंत ने ‘Live Times’ न्यूज चैनल से मिलाया हाथ,चैनल के फाउंडर, सीईओ और एडिटर-इन-चीफ दिलीप सिंह ने दी शुभकामनाएं

140 Views

वरिष्ठ टीवी पत्रकार और जाने-माने न्यूज एंकर राणा यशवंत एक बार फिर टीवी स्क्रीन के जरिये दर्शकों तक पहुंचेंगे

‘इंडिया न्यूज’ (India News) में करीब 11 साल तक अपने सुपरहिट शो ‘अर्धसत्य’ से दर्शकों का दिल जीतने वाले राणा यशवंत ने अब हिंदी न्यूज चैनल ‘लाइव टाइम्स’ (Live Times) के साथ एक नया और खास करार किया है।

राणा यशवंत हर सप्ताहांत टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दो प्रभावशाली कार्यक्रम लेकर आएंगे।

इसके अलावा वे चैनल के विशेष प्रोजेक्ट्स में भी अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

यह करार ‘लाइव टाइम्स’ के लिए सिर्फ एक संपादकीय नियुक्ति नहीं, बल्कि विश्वसनीय पत्रकारिता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का विस्तार है। यह करार ऐसे समय में हुआ है, जब चैनल विश्वसनीय और निर्भीक पत्रकारिता के जरिए दर्शकों का भरोसा जीतने के मिशन पर आगे बढ़ रहा है।

ढाई दशक से ज्यादा समय से पत्रकारिता में सक्रिय राणा यशवंत कई बड़े मीडिया संस्थानों और चर्चित प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं। उनकी मौजूदगी ‘लाइव टाइम्स’ के उस उद्देश्य को और मजबूती देती है, जिसके तहत चैनल ‘Complete Truth, Whatever it Takes’ यानी ‘संपूर्ण सत्य, चाहे जैसी भी कीमत चुकानी पड़े’ के मंत्र पर काम कर रहा है।

चैनल के फाउंडर, सीईओ और एडिटर-इन-चीफ दिलीप सिंह का कहना है, ‘जब फेक न्यूज और भ्रम फैलाने वाली सूचनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, ऐसे वक्त में ‘लाइव टाइम्स’ सच्ची और तथ्य आधारित पत्रकारिता के लिए खड़ा है। राणा यशवंत का साथ मिलना सिर्फ एक अनुभवी संपादक के जुड़ने की बात नहीं, बल्कि एक भरोसेमंद संपादकीय सोच का विस्तार है। लाइव टाइम्स क्रेडिबिलिटी, पारदर्शिता और संपादकीय स्वतंत्रता पर टिका है। चैनल की टीम में लगातार अनुभवी पत्रकार, संपादक और विषय विशेषज्ञ जुड़ रहे हैं, जिससे यह प्लेटफॉर्म और भी अधिक भरोसेमंद और प्रभावशाली बनता जा रहा है।’

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!