Home » आवाजाही » Tv 27 से बड़ा विकेट गिरा,वाइस प्रेसिडेंट वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने दिया इस्तीफा

Tv 27 से बड़ा विकेट गिरा,वाइस प्रेसिडेंट वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने दिया इस्तीफा

63 Views

खबर नोएडा मीडिया से हैं यहां वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने Tv 27 न्यूज चैनल से वाइस प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया हैं जब उनके इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने न्यूज का सही समय पर प्रसारण,मैनेजमेंट में सही समंवय नहीं होना बताया

कुछ समय पहले ही उन्होंने यहां अपने नए सफर की शुरुआत की थी,इसके पहले संतोष श्रीवास्तव Hnn न्यूज चैनल में राज्य ब्यूरो प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल रहे थें

इससे पहले संतोष श्रीवास्तव अन्य कई चैनल जिसमें A1 TV, TV24, Kashish news, DAY&NIGHT जैसे न्यूज चैनलों में बड़ी अहम भूमिका निभा चुके है।

संतोष श्रीवास्तव की गिनती यूपी के उन पत्रकारों में होती है जिनकी राजनीतिक हलकों में अच्छी पकड़ होनी बताई जाती है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology