Home » आवाजाही » वरिष्ठ पत्रकार सतेन्द्र भाटी ने किया नई पारी का आगाज…जनतंत्र टीवी से इस्तीफा देकर बड़े लेवल पर रिलॉन्च हों रहे FM न्यूज़ चैनल के बने ‘’एडिटर–इन-चीफ”

वरिष्ठ पत्रकार सतेन्द्र भाटी ने किया नई पारी का आगाज…जनतंत्र टीवी से इस्तीफा देकर बड़े लेवल पर रिलॉन्च हों रहे FM न्यूज़ चैनल के बने ‘’एडिटर–इन-चीफ”

131 Views

नेशनल चैनल जनतंत्र टीवी से इस्तीफ़ा देने के बाद तेज़ तर्रार संपादको में शुमार वरिष्ठ पत्रकार सतेन्द्र भाटी ने नई पारी का ऐलान कर दिया है।

Media4samachar से बातचीत में सतेंद्र भाटी ने अपने नए सफर की जानकारी दी हैं

खबरों के मुताबिक़ सतेन्द्र भाटी ने नोएडा के सेक्टर 58 से बड़े लेवल पर जल्द ही रिलाँच होंने जा रहे नेशनल न्यूज़ चैनल “FM NEWS” ज्वाइन कर लिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने “FM NEWS” में एडिटर –इन-चीफ के पद पर ज्वाइन किया है।
देश के युवा संपादकों की फ़ेहरिस्त में शुमार सतेन्द्र भाटी को कई लोकसभा और विधानसभा चुनाव कवर करने का बेहतरीन एक्सपीरिएंस है। वे कई शानदार टीवी रिपोर्टस को लेकर विभिन्न एवार्डों से सम्मानित हो चुके हैं।जनतंत्र टीवी में अपने साप्ताहिक शो देश के लाल और कई अलग-अलग चैनलों के डेली डिबेट शो के जरिए टीवी पर अपनी अलग शैली से पहचान और धार देने वाले संपादक सतेन्द्र भाटी को टीवी चैनलों में नए-नए प्रयोग करने के लिए जाना जाता है…
पत्रकारिता जगत में 20 साल से ज्यादा का तजुर्बा रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार सतेन्द्र भाटी ने देश के कई बड़े नामी अखबार और न्यूज चैनलों में काम किया है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology