July 6, 2025 7:44 am

Home » आवाजाही » ‘Sapphire Media Group’ ‘इंडिया डेली’ चैनल की टीम में शामिल हुए वरिष्ठ पत्रकार उत्पल चौधरी,मैनेजिंग एडिटर की संभालेंगे कमान

‘Sapphire Media Group’ ‘इंडिया डेली’ चैनल की टीम में शामिल हुए वरिष्ठ पत्रकार उत्पल चौधरी,मैनेजिंग एडिटर की संभालेंगे कमान

133 Views

बड़ी खबर नोएडा मीडिया से आ रही हैं पत्रकार उत्पल चौधरी ने ‘सफायर मीडिया ग्रुप’ (Sapphire Media Group) में चीफ मैनेजिंग एडिटर के रूप में पदभार संभाला है। हाल ही में इस ग्रुप ने अपना 24×7 नेशनल न्यूज चैनल ‘इंडिया डेली’ लॉन्च किया है, जिसे जल्द ही नया ब्रैंड नेम दिया जा सकता है। बता दें कि ‘सफायर मीडिया ग्रुप’ 92.7 बिग एफएम, समाचार पत्र ‘जनभावना’ और कई डिजिटल व यूट्यूब प्लेटफॉर्म्स का संचालन भी करता है।

उन्होंने देश के कई प्रतिष्ठित न्यूज प्रतिष्ठानों में वरिष्ठ संपादकीय भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नलिनी सिंह और ‘आजतक’ के साथ की थी। इसके बाद वह ‘स्टार न्यूज’ और ‘एबीपी न्यूज’ में कार्यकारी संपादक (Executive Editor) के तौर पर कार्यरत रहे। हाल ही में वह ‘इंडिया टीवी’ में हेड ऑफ इनपुट की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातकोत्तर और भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है।

उत्पल चौधरी अपने संपादकीय दृष्टिकोण और समसामयिक विषयों की गहरी समझ के लिए जाने जाते हैं।

Media4samachar की तरफ से उत्पल चौधरी को नए सफर की ढेरों शुभकामनाएं बधाई

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!