July 6, 2025 7:25 am

Home » आवाजाही » वरिष्ठ पत्रकार विद्याशंकर तिवारी ने तलाशी नई मंजिल,न्यूज इंडिया चैनल के डिजिटल हेड बनाए गए

वरिष्ठ पत्रकार विद्याशंकर तिवारी ने तलाशी नई मंजिल,न्यूज इंडिया चैनल के डिजिटल हेड बनाए गए

39 Views

iTV नेटवर्क ( India News) के डिजिटल विंग ‘इनखबर’ को नई उंचाइयों तक पहुंचाने वाले विद्याशंकर तिवारी ने संस्थान को अलविदा कह दिया है. नई पारी उन्होंने News India 24×7 के साथ शुरू की है जहां उन्हें डिजिटल हेड बनाया गया है. इस ग्रुप के जितने भी डिजिटल प्लेटफार्म हैं उसे नये तेवर व कलेवर के साथ पेश करने के लिए वह लाये गये हैं.

न्यूज इंडिया पुराना न्यूज चैनल है लेकिन अभी हाल ही में नई मैनेजमेंट ने उसे टेकओवर किया है जिसका फोकस चैनल के साथ साथ डिजिटल पर भी बहुत ज्यादा है. विद्याशंकर ने इनखबर में बहुत छोटी टीम के साथ काम किया लेकिन नतीजे चौंकाने वाले रहे. बालाकोट एयरस्ट्राइक व कोरोना के दौर में इनखबर यूट्यूब चैनल नंबर 1 से लेकर नंबर 10 तक लगातार ट्रेंड करता रहा. माना जा रहा है कि उनकी इन्हीं उपलब्धियों को देखते हुए न्यूज इंडिया ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है.

लगभग सात सालों तक इनखबर के संपादक और मैनेजिंग एडिटर रहे विद्याशंकर तिवारी सिद्धांतवादी एवं जुनूनी किस्म के पत्रकार हैं जो नवाचार में विश्वास रखते हैं. 35 साल के पत्रकारिता करियर में उन्होंने लंबे समय तक प्रिंट और उसके बाद न्यूज चैनलों में अलग अलग भूमिकाओं में काम किया . सात साल पहले डिजिटल में कदम रखा और उसी को हो गये. विद्याशंकर ने अपने करियर की शुरूआत दैनिक जागरण से की थी.

इसके बाद वह राष्ट्रीय सहारा में चीफ रिपोर्टर रहे और दिल्ली-एनसीआर में धारदार रिपोर्टिंग की. राष्ट्रीय सहारा के चीफ रिपोर्टर रहते हुए ही उन्होंने सहारा समय न्यूज चैनल से जुड़कर इलेक्ट्रानिक मीडिया के गुर सीखे. उस दौर में सहारा में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक को एक छत के नीचे ला दिया गया था. सहारा एनसीआर चैनल की लाचिंग में अहम भूमिका निभाने वाली रिपोर्टिंग टीम का उन्होंने नेतृत्व किया.

‘सहारा‘ में करीब 11 साल की पारी खेल विद्याशंकर ‘अमर उजाला‘ पहुंचे, जहां पर उन्होंने चीफ रिपोर्टर-मेट्रो एडिटर के रूप लोकल रिपोर्टिंग के तेवर व कलेवर को बदला। यहां उन्हें एक साल में ही नेशनल ब्यूरो चीफ बना दिया गया। इसके बाद वह बतौर पॉलिटिकल एडिटर ‘A2Z‘ चैनल से जुड़े और कुछ ही समय में एक्जिक्यूटिव एडिटर बना दिए गए। यहां अपनी पांच साल की पारी के दौरान वह कुछ दिनों तक चैनल हेड भी रहे।

विद्याशंकर के अनुसार,  ‘A2Z‘ चैनल छोड़ने के बाद उन्होंने एक बार फिर प्रिंट मीडिया का रुख किया और हिंदी दैनिक ‘सन स्टार‘ को लांच कराया। बतौर कार्यकारी संपादक विकीलिक्स4इंडिया के साथ मिलकर पांचसितारा होटलों में गोमांस, आपरेशन डीडीसीए, व मैनचेस्टर मैच फिक्सिंग समेत कई चर्चित स्टिंग आपरेशन में अहम भूमिका अदा की, ये तीनों आपरेशन देश-दुनिया में काफी चर्चित रहे। फिर उन्होंने संपादक के रूप में ‘न्यू आब्जर्रवर पोस्ट’ जॉइन किया और वहां से सीधे ’iTV’ नेटवर्क पहुंचे, जहां पर वह इनखबर डिजिटल के संपादक बने और अब वहां से अपनी पारी को विराम देकर ’न्यूज इंडिया’ पहुंचे हैं।

मीडिया4समाचार की ओर से विद्याशंकर तिवारी को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!