‘एनडीटीवी’ (NDTV) से आ रही एक बड़ी खबर के मुताबिक वरिष्ठ टीवी पत्रकार निकुंज गर्ग ने यहां अपनी पारी को विराम दे दिया है। वह यहां पर सीनियर मैनेजिंग एडिटर के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। निकुंज गर्ग ने यहां पर नवंबर 2023 में जॉइन किया था। वह दिल्ली से अपना कामकाज संभाल रहे थे।
यहां अपनी पारी के दौरान ‘एनडीटीवी24×7’ और ‘एनडीटीवी इंडिया’ दोनों चैनलों के कंटेंट की जिम्मेदारी उनके पास थी। वह यहां समाचार संग्रह (news gathering) और विभिन्न माध्यमों पर प्रसारण (broadcast) के लिए जिम्मेदार टीमों का नेतृत्व कर रहे थे।
निकुंज गर्ग का अगला कदम क्या होगा, फिलहाल यह पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि वह जल्द ही किसी अन्य संस्थान के साथ अपनी नई पारी शुरू कर सकते हैं।
‘एनडीटीवी’ में आने से पहले निकुंज गर्ग ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) से जुड़े हुए थे। वह इस नेटवर्क के अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘मिरर नाउ’ (Mirror Now) में एडिटर-इन-चीफ और ‘टाइम्स नाउ’ (Times Now) में मैनेजिंग एडिटर के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
निकुंज गर्ग ‘टाइम्स नेटवर्क’ के साथ एक दशक से ज्यादा समय से जुड़े हुए थे। उन्हें अक्टूबर 2021 में ‘मिरर नाउ’ के एडिटर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। राष्ट्रीय राजनीतिक और अंतर्राष्ट्रीय हाई-प्रोफाइल स्टोरीज को कवर करने के साथ-साथ वह अपनी खोजपरक व ब्रेकिंग स्टोरीज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ‘स्टार’ और ‘जी नेटवर्क’ के साथ भी काम किया है।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो निकुंज गर्ग ने ‘जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय’ (JNU) से अंग्रेजी में मास्टर्स की डिग्री ली है। इसके अलावा उन्होंने ‘YMCA’ से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी किया है।
