July 6, 2025 12:59 am

Home » सुख-दुख » News India चैनल व Renox ग्रुप के चेयरमैन शैलेंद्र शर्मा (शालू पंडित) को मिली धमकी

News India चैनल व Renox ग्रुप के चेयरमैन शैलेंद्र शर्मा (शालू पंडित) को मिली धमकी

124 Views

दिल्ली-एनसीआर में बीते महीनों में कई गैंग और उनके गुर्गों की ओर से रंगदारी मांगने वाली कॉल आई हैं। कई में तो रंगदारी के पैसे न देने पर जान लेने की भी कोशिश हुई। अब ऐसा ही एक और केस नोएडा में आया है। यहां News India चैनल के चेयरमैन से 25 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी मांगने वाले ने खुद को खालिस्तानी आतंकी बताया है।

Media4samachar से बातचीत में न्यूज इंडिया चैनल के मालिक शैलेंद्र शर्मा (शालू पंडित) ने धमकी कॉल आने व रंगदारी मांगने की जानकारी दी हैं

News India चैनल के चेयरमैन शालू पंडित ने खालिस्तानी आतंकी पर 25 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। रंगदारी न देने पर हमले की धमकी दी गई। सेक्टर-24 थाने की पुलिस वायरल हुए ऑडियो की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर तीन मिनट 23 सेकेंड का ऑडियो वायरल हुआ। इसमें दूसरी तरफ से बातचीत करने वाला व्यक्ति खुद को आतंकी कुलवीर सिंह सिद्धू बताते हुए रंगदारी मांग रहा है।

एनआईए ने उस पर दस लाख रुपये का इनाम रखा हुआ है। ऑडियो में वह कह रहा है कि अगर उसे समय से रुपये नहीं मिले तो चेयरमैन के घर पर ग्रेनेड फेंकवा देगा, जिसमें किसी की जान भी जा सकती है। आरोपी ने पीड़ित के मोबाइल पर न्यूज कटिंग भी भेजी। उनकी बातचीत का ऑडियो कई लोगों ने साझा भी किया है।

Media4samachar से बातचीत में पुलिस ने बताया कि सेक्टर-23 निवासी शैलेंद्र शर्मा की ओर से की गई शिकायत की जांच सहायक पुलिस आयुक्त विवेक रंजन राय कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार शिकायत में दावा किया गया कि शर्मा को मंगलवार को एक व्हॉट्सऐप कॉल आया और फोन करने वाले ने खुद को खालिस्तानी आतंकवादी कुलवीर सिंह सिद्धू बताया। शिकायतकर्ता ने पुलिस को व्हॉट्सऐप कॉल पर हुई बातचीत का वीडियो सौंपा है जिसमें कॉल करने वाले को 25 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगते और यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, मेरे बारे में अपने एनआईए, दिल्ली पुलिस से पूछ लेना, मुझ पर 10 लाख रुपये का इनाम है।

ऑडियो में कथित आतंकी कह रहा है कि अगर उसे समय से पैसा नहीं मिला तो चेयरमैन के घर पर ग्रेनेड फेंकवा देगा,जिसमें किसी की जान भी जा सकती है।

कथित आतंकी ने चेयरमैन के मोबाइल पर न्यूज कटिंग और वीडियो भी भेजे हैं। ग्रेनेड फेंकने को लेकर वह बता रहा है कि उसने पहले भी ऐसा किया है और इस बार भी कर देगा।

इस मामले में नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस की टीम इसमें लगी हुई है। जल्द ही जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि कुलवीर सिंह हरियाणा के यमुनानगर के खरवान का रहने वाला है। वह जनपद पीलीभीत में कोरोना काल के दौरान पूरनपुर कोतवाली के गांव गजरौला जप्ती में करीब 10 महीने तक छुपकर रहा था। बाद में वह फर्जी पासपोर्ट के सहारे ग्रीस भाग गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एनआईए और अन्य एजेंसियों ने पीलीभीत में छापेमारी भी की थी तथा उसका पोस्टर भी लगाया गया था।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!