225 Views
खबर रायपुर मीडिया से हैं यहां शिवांगी मिश्रा को Media4samachar ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए रायपुर जिले का (संपादक) नियुक्त किया हैं
शिवांगी मिश्रा मूलरूप से बनारस की निवासी हैं और रायपुर में रहकर पत्रकारिता के क्षेत्र में नई शुरुआत की हैं
शिवांगी ने ग्रेजुएशन कंप्लीट किया हुआ हैं और उसके साथ साथ वो अपनी लॉजिस्टिक कंपनी का वर्क भी कर रही हैं
Media4samachar के साथ अपनी नई शुरुआत करने पर शिवांगी का कहना हैं एक प्लेटफार्म के माध्यम से मुझे आगे बढ़ने का मौका मिलेगा इसके साथ मै बेहद खुश हूं की मुझे इस बड़े मीडिया प्लेटफार्म में एक नई जिम्मेदारी मिली हैं
