Home » टीवी » न्यूज चैनल के मालिक अखिलेश दुबे पर नहीं हुई छठी FIR, कानपुर कमिश्नर को तत्काल दिल्ली ज्वाइन करने का आदेश

न्यूज चैनल के मालिक अखिलेश दुबे पर नहीं हुई छठी FIR, कानपुर कमिश्नर को तत्काल दिल्ली ज्वाइन करने का आदेश

33 Views

कानपुर/नई दिल्ली: कानपुर में न्यूज चैनल के मालिक अखिलेश दुबे गिरफ्तारी कांड को लेकर यूपी से दिल्ली तक बवाल मचा हुआ है।

कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के लिए तुरंत दिल्ली जाने का आदेश जारी हुआ है। कई आईएएस और आईपीएस अफ़सरों के दुलारे ‘अखिलेश दुबे’ की गिरफ़्तारी के बाद से ही सत्ता के गलियारों में आपसी संघर्षों के संकेत दिखाई दे रहे हैं।

कानपुर के पुलिस कमिश्नर आईपीएस अखिल कुमार को तत्काल रिलीव करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निर्देश दिए हैं। अखिलेश दुबे केस में कार्रवाई के बाद हटाने की चर्चा तेज़ हो चली है।

बता दें कि भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार (1994 बैच) को बड़ी जिम्मेदारी दी है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अखिल कुमार को डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का प्रबंध निदेशक/मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD/CEO) नियुक्त किया गया है। उन्हें यह जिम्मेदारी डेपुटेशन (प्रतिनियुक्ति) आधार पर दी गई है।

सरकार ने साफ किया है कि अखिल कुमार को यह पद भारत सरकार में अतिरिक्त सचिव के रैंक और वेतनमान में मिलेगा। आदेश में उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध किया गया है कि उन्हें तत्काल प्रभाव से रिलिव किया जाए, ताकि वे केंद्र में अपनी नई जिम्मेदारी संभाल सकें।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology