July 5, 2025 5:42 pm

Home » आयोजन » राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकारों की समस्याओं पर सूचना निदेशक विशाल सिंह से को दिया ज्ञापन,Nation 27 चैनल स्टेट हेड यूपी दानिश वारसी ने सूचना निदेशक से किया खास मुलाकात

राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकारों की समस्याओं पर सूचना निदेशक विशाल सिंह से को दिया ज्ञापन,Nation 27 चैनल स्टेट हेड यूपी दानिश वारसी ने सूचना निदेशक से किया खास मुलाकात

428 Views

लखनऊ: राज्य मुख्यालय मान्यताप्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की टीम ने सूचना निदेशक विशाल सिंह से मिलकर
पत्रकारों की समस्या सुरक्षा को शासन व उत्तर प्रदेश सरकार को अवगत कराने के साथ ही जूझ रहे पत्रकारों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सूचना निदेशक को दिया गया जिसमें सूचना निदेशक द्वारा पत्रकारों की हर समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया गया राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष कतिल शेख
के साथ Nation 27 नेशनल चैनल के यूपी हेड व उपाध्यक्ष दानिश वारसी, विधि सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार श्री दिनेश कुमार, सचिव पूर्वान्शी पाठक, उपसचिव शुभम राजपूत, कोषाध्यक्ष तुषार साहू, कार्यकारिणी सदस्य विकास सिंह, क्षितिज कांत, नागेंद्र प्रताप सिंह, हरीश सोनी, अजय उपाध्याय आदि मौजूद रहे राज्य मुख्यालय मान्यताप्राप्त पत्रकार एसोसियेशन के अध्यक्ष कतिल शेख द्वारा बताया गया कि पत्रकारों की समस्या व सुरक्षा से शासन व उत्तर प्रदेश सरकार को अवगत कराने के साथ ही जूझ रहे पत्रकारों की समस्याओं को दूर कराने का प्रयास किया जाएगा I इसी के साथ ही पत्रकारों के उत्पीड़न पर संगठन सदैव तत्पर होकर संघर्ष करेगा और शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद हो रहे, पत्रकारों पर फर्जी मुकदमो पर रोक के साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए शासन व सरकार स्तर पर पुरजोर पैरवी की जाएगी उपाध्यक्ष दानिश वारसी ने कहा सूचना निदेशक से मिलकर पूरे मामले को अवगत कराया गया है भविष्य में उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर पत्रकार निष्पक्ष ईमानदारी से काम कर रहे हैं जहां उन्हें प्रशासन की साजिश व फर्जी मुकदमों का सामना करना पड़ता है इस संबंध में सरकार व शासन को भी अवगत करने के साथ ही पत्रकारों की समस्या को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा इसके साथ ही उनकी सुरक्षा की भी मांग की जायेगी

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!