पत्रकार सुधीर चौधरी आज से ‘डीडी न्यूज’ पर अपना नया शो ‘DECODE’ शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दी है।
‘एक्स’ पर उन्होंने शो का पोस्टर साझा करते हुए लिखा- “खबरों की विश्वसनीयता और विश्लेषण चाहिए, तो जल्द DD News देखिए सुधीर चौधरी के साथ DECODE”
‘DECODE’ एक प्राइम टाइम न्यूज शो होगा, जिसमें सुधीर चौधरी हर दिन की बड़ी खबरों को डिकोड करेंगे यानी उनके पीछे की परतों और सच्चाइयों को सामने लाने का प्रयास करेंगे। शो में खबरों का विश्लेषण तथ्यों और गहराई के साथ किया जाएगा, जिसमें दर्शकों को बिना किसी भ्रामक शोर-शराबे के साफ-सुथरी पत्रकारिता देखने को मिलेगी।
यह शो सोमवार से शुक्रवार तक हर रात 9 बजे ‘डीडी न्यूज’ पर प्रसारित होगा।
गौरतलब है कि हाल ही में सुधीर चौधरी ने ‘डीडी न्यूज’ में कंसल्टिंग एडिटर के तौर पर नई पारी की शुरुआत की है। अब वह अपने इस नए शो के जरिए पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग प्लेटफॉर्म पर पत्रकारिता की एक नई शैली पेश करने जा रहे हैं
