Home » आवाजाही » नोएडा से रिलॉन्च होने जा रहें न्यूज इंडिया चैनल में सुनील सुशीला शर्मा ने संभाली राजस्थान की कमान

नोएडा से रिलॉन्च होने जा रहें न्यूज इंडिया चैनल में सुनील सुशीला शर्मा ने संभाली राजस्थान की कमान

238 Views

24 घंटे तक लगातार रिपोर्टिंग कर के एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने वाले सुनील सुशीला शर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ न्यूज इंडिया के स्टेट एडिटर की कमान संभाल ली है।

News India के MD ने सुनील सुशीला शर्मा को और उनकी टीम को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आवश्यक प्रपत्र जारी किए।

इस से पहले सुनील सुशीला शर्मा अपने लोकप्रिय कृषि कार्यक्रम राम राम सा और जय जय किसान के साथ A1टीवी , समाचार प्लस, फर्स्ट इंडिया और न्यूज इंडिया में कार्य कर चुके हैं।

कृषि पर अब तक 450 से ज्यादा एपिसोड प्रसारित करने वाले सुनील सुशीला शर्मा राजस्थान के हर जिले में जनता और विधायकों के साथ संवाद कार्यक्रम स्थापित करने वाले इवेंट्स के लिए जाने जाते हैं।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology