नई दिल्ली। जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपने बोर्ड स्तर पर दो महत्वपूर्ण नियुक्तियों की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि यह कदम संगठन की अगली विकास यात्रा को मज़बूती देने के लिए उठाया गया है।
कंपनी ने 1982 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी रहे सुशांत कुमार पांडा को स्वतंत्र निदेशक के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए पुनर्नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 1 सितंबर 2025 से शुरू होकर 31 अगस्त 2030 तक पांच वर्षों का होगा।
इसके साथ ही, चार्टर्ड अकाउंटेंट और वरिष्ठ वित्तीय विशेषज्ञ दिनेश कुमार गर्ग को पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 20 सितंबर 2025 से शुरू होकर 19 सितंबर 2028 तक रहेगा।
पांडा ने करीब 37 वर्षों तक भारत की कर प्रशासन व्यवस्था में सेवा दी है। वे वित्त मंत्रालय और राजस्व विभाग में कई वरिष्ठ पदों पर रहे, जिनमें केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के सदस्य और भारत सरकार के विशेष सचिव का पद भी शामिल है। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय में विशेष निदेशक के रूप में मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा कानून से जुड़े मामलों की जांच भी की। इसके अलावा, वे केंद्रीय उत्पाद शुल्क, कस्टम्स और सेवा कर अपीलीय अधिकरण (CESTAT) में आयुक्त भी रहे।
दिनेश गर्ग वित्तीय क्षेत्र में तीन दशक से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्हें वित्तीय नियंत्रण, कॉरपोरेट पुनर्गठन, फंड जुटाने, ऑडिट और कानूनी मामलों में विशेषज्ञता हासिल है। जी मीडिया की कोर मैनेजमेंट टीम में वे लंबे समय से जुड़े हैं और कंपनी की वित्तीय रणनीति को दिशा देने में उन्होंने अहम योगदान दिया है।
कंपनी का कहना है कि दोनों नियुक्तियां सभी आवश्यक नियामकीय और वैधानिक मंजूरियों के बाद प्रभावी होंगी।
