63 Views
मीडिया प्रोफेशनल सुशांत मोहन ने ‘Zee समूह’ की डिजिटल इकाई IndiaDotcom Digital में चीफ एडिटर एवं बिजनेस लीड के पद से इस्तीफा दे दिया है। वह 6 अगस्त को अंतिम बार ऑफिस गए। उन्होंने अप्रैल 2025 में इस भूमिका को संभाला था। उनके इस्तीफे के कारण और भविष्य की योजना के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है।
