July 6, 2025 1:57 am

Home » सुख-दुख » नेशनल चैनल के संपादक ने महिला एंकर को दिया ऐसा जॉब ऑफर,आप भी सुनकर हो जाएंगे हैरान

नेशनल चैनल के संपादक ने महिला एंकर को दिया ऐसा जॉब ऑफर,आप भी सुनकर हो जाएंगे हैरान

84 Views

आजकल मीडिया इंडस्ट्री में नौकरी ढूंढना या करना इतना भी आसान नहीं रह गया हैं क्योंकि मीडिया संस्थानों में बैठे रसिया/ठरकी संपादक व चैनल हेड की भरमार हो गई हैं,ऐसा ही एक मामला कुछ समय पहले Media4samachar ने प्रकाशित किया था,एक महिला एंकर नोएडा से संचालित एक नेशनल न्यूज चैनल जिसका नाम अभी मै नहीं ले रहा हूं उसमें इंटरव्यू के लिए जाती हैं लेकिन उसको इंटरव्यू के लिए चैनल के संपादक द्वारा मना कर दिया गया उसके थोड़ी देर बाद संपादक ने महिला एंकर को अपने केबिन में बुलाकर उसका नंबर लिया दूसरे दिन रात में उस महिला एंकर के पास उस ठरकी संपादक का मेसेज जाता हैं की हेलो…..मै…..न्यूज चैनल से महिला एंकर ने बिना देरी किए रिप्लाई दिया हा सर,फिर दूसरी साइड से मेसेज आता हैं आपका मै इंटरव्यू या स्क्रीन टेस्ट कुछ नहीं लूंगा महिला एंकर ने पूछा क्यों सर ऐसा क्यों खास बन रहे हैं आप मेरे,संपादक का रिप्लाई आता हैं आप को बस मेरे साथ एक रात रहना होगा साथ में अगले दिन मैं आपका ज्वाइनिंग लेटर आपके हाथ में दे दूंगा,इसके साथ अन्य तरह की अश्लील चैट उस महिला के साथ संपादक द्वारा की जाती हैं लेकिन महिला एंकर द्वारा कोई रिप्लाई नहीं दिया गया जिसके बाद महिला एंकर ने , Media4samahar को संपादक की चैट स्क्रीन शॉट व की गई बातों को शिकायत के आधार पर पब्लिश के लिए भेजा था जिसमें हमारे द्वारा खबर को प्रकाशित किया गया और अब उस पर संपादक द्वारा लीगल नोटिस भेजी गई हैं जिसमें Media4samachar लीगल टीम द्वारा विभिन्न धाराओं में संपादक जी के खिलाफ कार्यवाही कर रहा हैं

महिला एंकर को परेशान किए जाने व अश्लील चैट के बाद खबर से बौखलाए संपादक महोदय ने Media4samahar को अब देख लेने की भी धमकी दे डाला हैं

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!