Home » सुख-दुख » दैनिक भास्कर के संपादकों ने हजार दो हजार बचाने के चक्कर में अपने 2 पत्रकारों की जान जोखिम में डाल दी,एक की हालत काफी गंभीर

दैनिक भास्कर के संपादकों ने हजार दो हजार बचाने के चक्कर में अपने 2 पत्रकारों की जान जोखिम में डाल दी,एक की हालत काफी गंभीर

12 Views

जालंधर/तरनतारन। दैनिक भास्कर के दो वरिष्ठ पत्रकार—पंजाब के स्पेशल कॉरस्पॉन्डेंट परवीन पर्व और चीफ़ फोटो जर्नलिस्ट दीपक—एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना 21 सितंबर को उस समय हुई जब दोनों को जालंधर से लगभग 125 किलोमीटर दूर तरनतारन कवरेज के लिए भेजा गया था।

जानकारी के अनुसार, भारी बरसात और बाढ़ से प्रभावित ग्रामीण सड़कों पर दोनों मोटरसाइकिल से ड्रोन लेकर रवाना हुए थे। शाम करीब 5:30 बजे रास्ते में उनकी बाइक को एक एसयूवी ने साइड से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों पत्रकार सड़क पर घिसटते चले गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। खासकर बाइक चला रहे चीफ़ फोटो जर्नलिस्ट दीपक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, क्योंकि उनके हाथ-पैर बुरी तरह जख्मी हुए हैं और काफी मांस कट गया है।

दोनों पत्रकार फिलहाल कई दिनों तक सामान्य रूप से चलने-फिरने और काम करने में सक्षम नहीं होंगे।

सवालों के घेरे में संपादकीय प्रबंधन

पत्रकार संगठनों और साथियों का कहना है कि यह हादसा कहीं न कहीं संपादकीय नेतृत्व की लापरवाही का नतीजा है। पत्रकारों की मांग है कि: शहर से 20–25 किलोमीटर से दूर असाइनमेंट पर भेजे जाने पर संस्थान को सुरक्षित वाहन उपलब्ध कराना चाहिए।

खासकर जब ड्रोन जैसे भारी उपकरण साथ ले जाने हों तो मोटरसाइकिल की जगह कार या अन्य सुरक्षित साधन उपलब्ध कराया जाए। पत्रकारों का आरोप है कि संपादकों ने कुछ हजार रुपये बचाने के लिए अपने ही सहयोगियों की जान जोखिम में डाल दी।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology