Home » टीवी » इस न्यूज़ चैनल के रसूखदार मालिक ‘ऑपरेशन महाकाल’ के तहत गिरफ्तार

इस न्यूज़ चैनल के रसूखदार मालिक ‘ऑपरेशन महाकाल’ के तहत गिरफ्तार

71 Views

कानपुर- उत्तर प्रदेश के कानपुर कमिश्नरेट पुलिस और एसआईटी ने बुधवार देर शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए साकेत नगर निवासी अखिलेश दुबे को हिरासत में लिया है। यह एक्शन नगर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन महाकाल” के तहत लिया गया है।

बता दें कि अखिलेश दुबे अधिवक्ता होने के साथ-साथ एबीसी न्यूज चैनल के मालिक भी हैं और बेहद रसूखदार व्यक्ति हैं।

भाजपा नेता रवि सतीजा ने फर्जी आरोप लगाकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। थाना बर्रा में अखिलेश समेत उनके दो साथियों पर मुकदमा लिखा गया। इसके बाद गिरफ्तारी हुई।

जानकारों की माने तो आने वाले समय में कानपुर में रसूखदारों के बीच जंग जैसे हालात पैदा हों तो इसमें कोई बड़ी बात न होगी।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology