सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा न्यूज़ 18 हिंदी चैनल की न्यूज़ एंकर रुबिका लियाकत के खिलाफ भेजी गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए चैनल को इस मामले में केवल टेलीविजन नेटवर्क नियमावली के तहत कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं. मंत्रालय ने न्यूज 18 चैनल को प्रोग्राम से संबंधित सीडी रिकॉर्डिंग मंत्रालय को भेजने के निर्देश भी दिए हैं.
अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा था कि रुबिका लियाकत द्वारा न्यूज़ एंकर के रूप में सत्ता दल तथा विपक्ष के नेताओं के बीच स्पष्ट रूप से भेदभावपूर्ण कार्य व्यवहार किया जाता है. साथ ही उनके द्वारा विपक्षी दल के कई नेताओं के साथ अत्यंत अमर्यादित और अपमानजनक व्यवहार किया गया.
उन्होंने कहा था कि न्यूज़ एंकर का पद अत्यंत जिम्मेदारी का है, जो संबंधित न्यूज़ चैनल के साथ व्यापक लोकगीत और राष्ट्र की प्रतिष्ठा को भी प्रभावित करता है.
ऐसे पद पर भेदभावपूर्ण कार्य व्यवहार किसी भी प्रकार से स्वीकार्य नहीं है. अतः उन्होंने व्यापक लोकहित में रुबिका लियाकत को तत्काल पद से हटाने की मांग की थी.
