Home » टीवी » “हिन्दी खबर” के शो “जो कहूंगा सच कहूंगा” को न्यूज नेशन चैनल ने किया चोरी,प्रधान संपादक व एमडी अतुल अग्रवाल ने न्यूज नेशन चैनल को दी सलाह

“हिन्दी खबर” के शो “जो कहूंगा सच कहूंगा” को न्यूज नेशन चैनल ने किया चोरी,प्रधान संपादक व एमडी अतुल अग्रवाल ने न्यूज नेशन चैनल को दी सलाह

116 Views

खबर नोएडा से प्रसारित न्यूज नेशन चैनल से हैं यहां मुख्य मंत्री के मीडिया सलाहकार रहें रमेश भट्ट ने फिर से न्यूज नेशन चैनल में वापसी किया हैं
न्यूज नेशन में वो अपना नया शो “जो कहूंगा सच कहूंगा” शो लेकर जल्द हाजिर होंगे

इसी बीच हिन्दी खबर न्यूज चैनल के प्रधान संपादक व एमडी वरिष्ठ पत्रकार अतुल अग्रवाल ने एक फेसबुक पोस्ट में अपने पुराने लोकप्रिय डिबेट शो “जो कहूँगा, सच कहूँगा” को लेकर एक दिलचस्प किस्सा साझा किया हैं

अतुल अग्रवाल ने Media4samachar से बातचीत व पोस्ट शेयर करते हुए बताया हैं की उनके एक कॉमन फ्रेंड ने उन्हें अवगत कराया कि यह शो अब हूबहू नाम के साथ एक अन्य चैनल पर फिर से नजर आ रहा है, और इस बार इसे पेश कर रहे हैं उनके छोटे भाई जैसे रमेश भट्ट। प्रतिक्रिया में जहां कोई और पत्रकार शायद नाराज़ हो जाता,वहीं अतुल ने बड़ेपन का परिचय देते हुए कहा—”रमेश अपना छोटा भाई है, उसको शुभकामनाएं। अच्छी चीज़ों की नकल तो होती ही रहती है।

न्यूज़ नेशन जैसे बड़े संस्थानों को यह सलाह भी दी कि कॉपी-पेस्ट से ऊपर उठकर कुछ मौलिक और नया करने की कोशिश होनी चाहिए।

पत्रकार अतुल अग्रवाल ने इस शो को 2017 में रोल किया था

कार्यक्रम का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा है-

“प्रिय छोटे भाई रमेश भट्ट, आज हमारे तुम्हारे एक कॉमन फ्रेंड ने तुम्हारे FB पोस्ट की लिंक मुझे भेजी और लिखा, ‘भाई जी साल 2017 में आपके चैनल “हिन्दी ख़बर” पर शुरू किए गए आपके लोकप्रिय डिबेट शो “जो कहूँगा, सच कहूँगा” नाम को रमेशवा ने हूबहू कॉपी कर लिया है. आपको लीगल एक्शन लेना चाहिए.’ हमने बोला कि अच्छी चीजों की नकल तो होती रहती है, रमेश अपना छोटा भाई है, उसको शुभकामनाएं. वैसे निजी तौर पर मेरा मानना है कि ‘न्यूज़ नेशन’ जैसे बड़े चैनल को कॉपी पेस्ट से ऊपर उठ कर, कुछ नया सोचना, नया करना चाहिए.”

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology