July 6, 2025 7:37 am

Home » आवाजाही » मीडिया इंडस्ट्री का भरोसेमंद नाम वरिष्ठ पत्रकार मुकुंद शाही का रिलॉन्च हुए न्यूज इंडिया चैनल के साथ नया सफर शुरू,निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

मीडिया इंडस्ट्री का भरोसेमंद नाम वरिष्ठ पत्रकार मुकुंद शाही का रिलॉन्च हुए न्यूज इंडिया चैनल के साथ नया सफर शुरू,निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

1,824 Views

खबर नोएडा से प्रसारित रिलॉन्च हुए न्यूज इंडिया चैनल से हैं यहां मीडिया इंडस्ट्री का भरोसेमंद नाम वरिष्ठ पत्रकार मुकुंद शाही को बतौर (इनपुट एडिटर) की जिम्मेदारी पर नियुक्त किया गया हैं

न्यूज इंडिया चैनल प्रबंधन ने वरिष्ठ पत्रकार मुकुंद शाही की नियुक्ति के बारे में जानकारी दी हैं

इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार मुकुंद शाही भारत एक्सप्रेस चैनल में इनपुट एडिटर के पद पर कार्यरत थे उसके साथ इनपुट में रहते हुए आउटपुट,प्रोग्रामिंग,जब जो जिम्मेदारी मिली उसे बखूबी मुकुंद शाही ने निभाया हैं
इतना ही नहीं पूर्व में अपने ढाई दशक के सफर के दौरान जब जो भी जिम्मेदारी मिली उसे कामयाबी के साथ निभाया

बहुत कम देखने को मिलता है कि एक व्यक्ति के अंदर टीवी की सारी विद्या मौजूद हो, जब भी जिम्मेदारी मिली मुकुंद शाही ने चुनौती को स्वीकार कर अपनी कार्यक्षमता को साबित भी किया है
इनपुट में रहते हुए फील्ड में हर बीट पर लोगों को मुकुंद ने पछाड़ा हैं

एडिटोरियल में रहते हुए टेक्निकल की बारीकियों से भी मुकुंद शाही वाकिफ हैं

चैनल के लुक एंड फील और टीम को साथ लेकर चैनल के लिए बेहतर करने की कोशिश लगातार करते रहते हैं

किसी भी विषय पर हो मुकुंद शाही की स्क्रिप्ट एक अलग पहचान रखती है, उनके लिखने के अंदाज ने उन्हें मीडिया में एक अलग पहचान दी हैं

हिंदुस्तान के हर शहर में रिपोर्टर्स की टीम मुकुंद शाही के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं

भारत एक्सप्रेस चैनल में कार्यरत रहने के दौरान कॉनक्लेव क्या होता है ये चैनल को बताया और लगातार हर राज्य में कॉनक्लेव कर न सिर्फ चैनल को पहचान देने की कोशिश की बल्कि चैनल की रेवेन्यू पार्ट में भी मजबूत करने की कोशिश किया हैं

इससे पहले मुकुंद शाही लगभग सभी बड़े चैनल में अपना योगदान दे चुके हैं, क्राइम बीट पर नौकरी की शुरुआत करते हुए मुकुंद शाही ने अपनी स्टोरी की बदौलत अपनी पहचान बनाई, स्टार न्यूज का चर्चित क्राइम प्रोग्राम रेड अलर्ट हो या फिर स्टार के बाद एबीपी का सनसनी हर प्रोग्राम की शुरुआती टीम का हिस्सा रहे मुकुंद शाही
चैनल 7, इंडिया टीवी, इंडिया न्यूज, जी हिंदुस्तान, न्यूज नेशन सहित कई बड़े संस्थानों में अपनी जिम्मेदारी निभाई.
कह सकते हैं कि न्यूज रूम में मुकुंद शाही की मौजूदगी किसी भी चुनौती को स्वीकार कर आगे बढ़ने की एक पहचान है

Media4samachar की तरफ से वरिष्ठ पत्रकार मुकुंद शाही को नए सफर की ढेरों शुभकामनाएं बधाई 

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!