मीडिया की तेज़ रफ्तार दुनिया में अब
सच्चाई अक्सर पीछे छूट जाती है — कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब NDTV के एक रिपोर्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में रिपोर्टर कहते सुने जा रहे हैं:
“अपडेट दो, अपडेट दो… फिर फेक न्यूज़ चलवा देंगे!”
ट्विटर/X पर वायरल हो चुके इस वीडियो को umar says नाम के यूज़र ने पोस्ट किया और देखते ही देखते यह क्लिप मीडिया की साख पर सवाल उठाने वाला मुद्दा बन गया। NDTV की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन दर्शकों के बीच चैनल की विश्वसनीयता को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।
NDTV जैसे प्रतिष्ठित चैनल के रिपोर्टर का यह बयान दर्शाता है कि कैसे ग्राउंड पर काम कर रहे पत्रकार भी “सबसे पहले ब्रेकिंग देने” के दबाव में हैं — और ऐसे में वेरिफिकेशन की प्रक्रिया या तो छूट जाती है या पीछे रह जाती है।
सोशल मीडिया की जनता बोली: सच्चाई बोलने वाले इस रिपोर्टर की नौकरी चली जाएगी अब!
