बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (BCCL) यानी टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप ने अपने नेतृत्व दल को और मजबूती देते हुए पुनीत बियानी को वाइस प्रेजिडेंट और हेड – OOH, ब्रैंडेड कंटेंट और एग्जीबिशन इन रिस्पॉन्स के पद पर नियुक्त किया है।
मीडिया, एडटेक और फाइनेंस जगत में दो दशकों से अधिक का अनुभव रखने वाले पुनीत अब BCCL के प्रमुख रेवेन्यू और कंटेंट वर्टिकल्स का नेतृत्व करेंगे। बिजनेस ऑपरेशंस, पी&एल मैनेजमेंट, फंड रेजिंग और स्ट्रैटेजिक प्लानिंग जैसे क्षेत्रों में उनकी विशेषज्ञता रही है।
इससे पहले पुनीत एडटेक कंपनी Lemma Tech में प्रेजिडेंट और चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे थे। वहां उन्होंने भारत सहित सिंगापुर, मलेशिया, इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में कंपनी की उपस्थिति को मजबूत किया। खासतौर पर टीवी और डिजिटल आउट-ऑफ-होम (DOOH) के बीच तालमेल बैठाकर उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर कंपनी की रणनीति को नई दिशा दी।
Lemma Tech से पहले पुनीत Times OOH, Goldman Sachs और Pricewater house Coopers (PwC) जैसे प्रतिष्ठित संगठनों में भी अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं।
उनकी यह नियुक्ति BCCL के कंटेंट और विज्ञापन आधारित कारोबार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक रणनीतिक कदम के तौर पर देखी जा रही है।
