खबर नोएडा से प्रसारित न्यूज इंडिया चैनल से हैं यहां एंकर रचना बंसल ने बतौर सीनियर एंकर/प्रोड्यूसर अपनी नई पारी की शुरुआत किया हैं
इसके पहले सीनियर एंकर रचना इंडिया न्यूज में बतौर (सीनियर एंकर) काफी लंबे समय से कार्यरत रही हैं
Tv 100,A2Z न्यूज,इंडिया न्यूज व FM न्यूज़ में आउटपुट हेड की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं
इंडिया न्यूज़(India News) में सीनियर एंकर रचना बंसल (Rachna Bansal) को ‘हम महिलाएं’ शो के लिए ENBA अवॉर्ड भी मिल चुका हैं
रचना बंसल को ये अवॉर्ड बेस्ट टॉक शो कैटेगरी(Best Social Issue Category) में मिला है।
इस शो को इंडिया न्यूज की एंकर रचना बंसल होस्ट करती थी, रचना मेहमान के साथ संजीदगी और अपनेपन का ऐसा रिश्ता बनाती हैं कि पूरा शो एक कहानी-सा चलता दिखता है
सीनियर एंकर रचना बंसल को उनके कार्य के लिए कई मीडिया अवार्ड्स से अब तक सम्मानित किया जा चुका हैं
Media4samachar की तरफ से सीनियर एंकर रचना बंसल को नई पारी के लिए ढेरों शुभकामनाएं
