July 6, 2025 3:05 am

Home » टीवी » News India चैनल में एमडी डॉ. चंद्रसेन वर्मा की कर दी गई विदाई,अब इस वरिष्ठ पत्रकार को मिलने जा रही हैं चैनल की कमान

News India चैनल में एमडी डॉ. चंद्रसेन वर्मा की कर दी गई विदाई,अब इस वरिष्ठ पत्रकार को मिलने जा रही हैं चैनल की कमान

97 Views

न्यूज़ इंडिया 24×7 चैनल में एक बार फिर बड़े बदलाव की ख़बर सामने आई है। चैनल प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार,चैनल के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. चंद्रसेन वर्मा की विदाई हो चुकी हैं और उनकी जगह एक वरिष्ठ पत्रकार की एंट्री हुई हैं लेकिन अभी हम नाम का खुलासा नहीं कर रहे हैं,जल्द ही इस पर अपडेट देंगे

चैनल को नए सिरे से खड़ा करने की तैयारी शुरू हो गई है।

हाल ही में चैनल को नए मालिक शैलेंद्र शर्मा (शालू पंडित) ने टेक ओवर किया हैं उसके बाद से चैनल में कई बदलाव हुए हैं और आगे भी होंगे

चैनल के नए मालिक शैलेंद्र शर्मा (शालू पंडित) ने Media4samachar से करते हुए बताया की हमारे चैनल में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं रहा हैं अभी तक न ही कोई ऐसी जानकारी मेरे पास आई हैं,कुछ मीडिया वेबसाइट पर चैनल के खिलाफ गलत तरह की अफवाएं व खबर फैलाई जा रही हैं जो की गलत हैं,हम इस पर कार्यवाही भी करेंगे

 

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!