Home » प्रिंट » दैनिक जागरण समूह में चली तबादला एक्सप्रेस,संपादकीय फेरबदल,आधा दर्जन से ज़्यादा संपादकों का तबादला

दैनिक जागरण समूह में चली तबादला एक्सप्रेस,संपादकीय फेरबदल,आधा दर्जन से ज़्यादा संपादकों का तबादला

66 Views

नोएडा : दैनिक जागरण समूह में संपादकों के बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। समूह के प्रमुख अखबारों दैनिक जागरण और नई दुनिया के विभिन्न संस्करणों में यह बदलाव हुआ है।

भोपाल नई दुनिया के संपादक संजय मिश्रा को अब दैनिक जागरण बनारस का संपादक बनाया गया है। वहीं, बनारस के मौजूदा संपादक बसंत भारतीय को लखनऊ यूपी स्टेट डेस्क पर भेजा गया है।

आशुतोष सिंह, जो अब तक हल्द्वानी संस्करण के संपादक थे, उन्हें बरेली का नया संपादक नियुक्त किया गया है। बरेली के संपादक जेपी पांडे को प्रतीक्षारत में रखा गया है। वे वर्तमान में एक्सटेंशन पर चल रहे हैं और माना जा रहा है कि उन्हें इस बार बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

सेंट्रल डेस्क के विजय यादव को हल्द्वानी का संपादक बनाया गया है। आगरा के आउटपुट हेड आशीष भटनागर को नई दुनिया ग्वालियर का नया संपादक बनाया गया है, जबकि वीरेंद्र तिवारी को नई दुनिया भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

रायपुर नई दुनिया के संपादक सतीश श्रीवास्तव को धनबाद दैनिक जागरण का संपादक बनाया गया है।

इसके अलावा, दैनिक जागरण सेंट्रल डेस्क से मनीष तिवारी को लखनऊ दैनिक जागरण में सीनियर न्यूज़ एडिटर की जिम्मेदारी दी गई है।

सेंट्रल डेस्क के विजय यादव को हल्द्वानी का संपादक बनाया गया है। आगरा के आउटपुट हेड आशीष भटनागर को नई दुनिया ग्वालियर का नया संपादक बनाया गया है, जबकि वीरेंद्र तिवारी को नई दुनिया भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

रायपुर नई दुनिया के संपादक सतीश श्रीवास्तव को धनबाद दैनिक जागरण का संपादक बनाया गया है।

इसके अलावा, दैनिक जागरण सेंट्रल डेस्क से मनीष तिवारी को लखनऊ दैनिक जागरण में सीनियर न्यूज़ एडिटर की जिम्मेदारी दी गई है।

इस संपादकीय फेरबदल को समूह की आंतरिक रणनीति और प्रदर्शन आधारित पुनर्गठन के रूप में देखा जा रहा है।

उधर, चर्चा यह भी है कि एक्सटेंशन को लेकर जागरण ने नई नीति बनाई है. इसके तहत कई ‘बुजुर्ग’ संपादकों का एक्सटेंशन इस बार खटाई में पड़ता दिखाई दे रहा है.

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology