जयपुर: राजधानी जयपुर से संचालित ‘सच बेधड़क टीवी चैनल’ एक बार फिर विवादों में घिर गया है। चैनल के डायरेक्टर विनायक शर्मा और कार्तिक शर्मा के खिलाफ पत्रकारों की 3 महीने की सैलरी हड़पने और पीएफ की राशि गबन करने के आरोप में शिप्रा पथ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
वही जानकारी अब मिल रही हैं की सच बेधड़क चैनल में 3 महीने से सैलरी नहीं देने पर कर्मचारियों ने हड़ताल कर दिया हैं जिससे चैनल ठप हो गया हैं
जब Media4samachar संस्थान ने उन पत्रकारों की आवाज उठाई और खबर को प्रकाशित किया जिसके बाद फाउंडर राहुल मिश्रा को धमकी भरे लहजे में देख लेने व मुकदमे की बात कही गई जिससे चैनल में कार्यरत पूरे स्टाफ ने हड़ताल कर दिया हैं,चैनल का कार्य पूरी तरह से रुक गया हैं
लेकिन Media4samachar संस्थान इन धमकियों से कभी पीछे नहीं हटा है,न्याय की लड़ाई में उन सभी पत्रकारों का पूरा साथ देगा जिनको 3 महीने से वेतन नहीं दिया गया हैं जिससे उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं
वही चैनल के मालिक विनायक शर्मा व कार्तिकेय शर्मा पर पुलिस जांच आयुक्त के आदेश पर बातचीत के बाद शुरू कर दी गई हैं जांच पूरी होते ही सख्त कानूनी कार्यवाही दोनों पर की जाएगी,BNS की धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया हैं
