90 Views
4पीएम नेशनल चैनल यूट्यूब पर वापस लौट आया है!
भारत सरकार द्वारा बंद कराए गए 4पीएम नेशनल यूट्यूब चैनल को बहाल कर दिए जाने की जानकारी सामने आई है।
4पीएम के एक्स हैंडल पर संपादक संजय शर्मा के हवाले से लिखा गया है कि-
सत्य की जीत हुई है! मोदी सरकार ने 4PM YouTube चैनल से Ban हटा लिया है। जाहिर है, मोदी सरकार का लगाया बैन गैरकानूनी था।
सुप्रीम कोर्ट में सरकार के पास कहने को कुछ नहीं था। इसलिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से ठीक 3 दिन पहले सरकार ने चैनल बहाल कर दिया है।
4PM के सभी दर्शकों का शुक्रिया। हम सच के साथ आख़िरी दम तक खड़े रहेंगे।
