54 Views
खबर नोएडा मीडिया TV 27 न्यूज चैनल से हैं चैनल का प्रसारण एयरटेल डीटीएच पर कल से शुरू हो रहा हैं चैनल नंबर 383 पर चैनल को लॉन्च किया जाएगा
चैनल के (सीईओ) अशोक अग्रवाल ने Media4samachar से बातचीत में एयरटेल डीटीएच पर लॉन्च होने की जानकारी दी हैं उसके साथ ही सभी डिजिटल प्लेटफार्म पर भी चैनल का प्रसारण चल रहा हैं
चैनल के एडिटर इन चीफ आलोक द्विवेदी जी हैं जो की नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष भी हैं
Tv 27 न्यूज चैनल सभी राज्यों को कवर कर रहा हैं उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड व अन्य सभी राज्यों का प्रसारण चल रहा हैं
