Home » टीवी » समाचार प्लस चैनल में UP/UK संपादक की एंट्री,परवेज त्यागी को मिली जिम्मेदारी

समाचार प्लस चैनल में UP/UK संपादक की एंट्री,परवेज त्यागी को मिली जिम्मेदारी

64 Views

परवेज़ त्यागी ने समाचार प्लस डिजिटल के UP/UK संपादक का पदभार संभाल लिया है। इससे पहले वह पंजाब केसरी, 4पीएम और अमृत विचार में भी कार्यरत रह चुके हैं।

मेरठ के मूल निवासी परवेज मेरठ में कल्पतरू एक्सप्रेस, शाह टाइम्स और रॉयल बुलेटिन के भी सेवाएं दे चुके हैं।

इससे पहले वह अपनी सेवाएं लखनऊ के 4PM न्यूज़ नेटवर्क में स्थानीय संपादक के रूप में दे चुके हैं। इसके अलावा लखनऊ में अमृत विचार के सिटी हेड भी रहे हैं।

जनवाणी मेरठ में चीफ सब एडिटर के पद पर भी कार्य किया है। मेरठ में कल्पतरु एक्सप्रेस, शाह टाइम्स और रॉयल बुलेटिन के ब्यूरो चीफ रहे हैं। वर्तमान में परवेज़ त्यागी की तैनाती पंजाब केसरी समूह के जालंधर प्रधान कार्यालय में थी, जहां से उन्होंने विदा ले ली है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology