July 6, 2025 5:42 pm

Home » आवाजाही » वंदना सिंह यादव बनीं Oneindia की लाइफस्टाइल वेबसाइट Boldsky की डिप्टी एडिटर

वंदना सिंह यादव बनीं Oneindia की लाइफस्टाइल वेबसाइट Boldsky की डिप्टी एडिटर

82 Views

नई दिल्ली: वंदना सिंह यादव ने Oneindia की लाइफस्टाइल वर्टिकल Boldsky में डिप्टी एडिटर के रूप में कार्यभार संभाला है। इस नई भूमिका में वह वेबसाइट के छहों भाषाई संस्करणों की कंटेंट स्ट्रैटेजी, नवाचार और विस्तार की ज़िम्मेदारी निभाएंगी।

वंदना को प्रिंट और डिजिटल मीडिया में एक दशक से अधिक का अनुभव है। उन्होंने स्वास्थ्य, वेलनेस और लाइफस्टाइल कंटेंट के क्षेत्र में गहरी विशेषज्ञता हासिल की है। इससे पहले वह जागरण न्यू मीडिया में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थीं, जहाँ उन्होंने हेल्थ और लाइफस्टाइल वर्टिकल का नेतृत्व किया और कंटेंट डेवलपमेंट, कम्युनिटी एंगेजमेंट व ब्रांड ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई।

 

उन्होंने इससे पहले आज तक, ज़ी न्यूज़, NewJ, और ByteDance जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ भी कार्य किया है, जहाँ उन्होंने संपादकीय, डिजिटल मार्केटिंग और कम्युनिटी मैनेजमेंट जैसे विविध क्षेत्रों में योगदान दिया।

अपनी रणनीतिक सोच और प्रभावशाली कहानी कहने के जुनून के साथ वंदना Boldsky को भारत के डिजिटल स्पेस में एक अग्रणी लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य रखती हैं।

वंदना का बातचीत में कहना है की “लाइफस्टाइल केवल एक कैटेगरी नहीं, बल्कि यह हमारे जीने, सोचने और विकसित होने का एक दृष्टिकोण है। Boldsky को एक जीवंत, समावेशी और ट्रेंडसेटिंग प्लेटफ़ॉर्म बनाने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं।”

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!