July 6, 2025 1:27 am

Home » आवाजाही » टीवी पत्रकारिता छोड़ पत्रकारिता के बच्चों को अब शिक्षा देंगे मीडिया इंडस्ट्री के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार विकास मिश्रा

टीवी पत्रकारिता छोड़ पत्रकारिता के बच्चों को अब शिक्षा देंगे मीडिया इंडस्ट्री के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार विकास मिश्रा

51 Views

Vikas Mishra- 10 साल प्रिंट, 18 साल से अधिक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, करीब साल भर डिजिटल मीडिया में काम करने के बाद अब करियर एकेडमिक हो चला है। फिलहाल मैं इन दिनों आईआईएमटी ग्रुप ऑप कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में पत्रकारिता विभाग में प्रोफेसर और डीन के पद पर काम कर रहा हूं। करीब साढ़े तीन महीने हो चुके हैं ।

सक्रिय पत्रकारिता से अचानक एकेडमिक में आने का अनुभव अलग है। यहां माहौल अलग है, कामकाज का तरीका भी अलग है। दिनचर्या भी बदल गई है। लगता है कि श्रीमती जी की कोई पुरानी मनौती ईश्वर ने पूरी कर दी है, क्योंकि पहले मैं सुबह 9.30 बजे सोकर उठता था, देर रात दफ्तर से लौटता था और रात 2 बजे के आसपास सोता था। अब सुबह 6 बजे के आसपास जाग जाता हूं। सुबह 9 बजे कॉलेज पहुंच जाता हूं। शाम 6 बजे तक वापस आ जाता हूं। 8 बजे के आसपास डिनर हो जाता है तो रात 11 बजे तक सो भी जा रहा हूं। श्रीमती जी अपने मायके में इसी माहौल और दिनचर्या में रही हैं, अब शादी के 25 साल से ज्यादा बीत जाने के बाद उन्हें वही माहौल मिला है।

परिवर्तन दिनचर्या में ही नहीं हुआ है। बहुत कुछ और बदला है। जींस और टी शर्ट आलमारियों में कैद हो चुके हैं। फॉर्मल पैंट, शर्ट पहन रहा हूं। शनिवार को जींस और टीशर्ट में पहुंचने की छूट है। इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं तो क्लास बंद हैं। इससे पहले क्लास में बच्चों को भी पढ़ाया तो उनके कुछ शिक्षकों को भी। पत्रकारिता में थ्योरी तो महत्वपूर्ण है ही, लेकिन उससे ज्यादा प्रैक्टिकल महत्वपूर्ण है। तो पत्रकारिता में 3 दशक का अनुभव यहां काम आ रहा है। बच्चों के बीच अच्छा लग रहा है। कोई कुछ पूछने आ जाता तो है तो कोई रिसर्च पेपर या फिर किसी अप्लीकेशन पर साइन करवाने।

बच्चों को साफ संदेश है कि कोई भी बात हो, सीधे मुझसे कह सकते हो। तो यहां बच्चे प्रसन्न हैं और हमारे सहयोगी शिक्षक भी। टीम भी हमारी बहुत बढ़िया है। वैसे भी इस ग्रुप से नाता बहुत पुराना है। वर्तमान में कॉलेज की कमान मैनेजिंग डायरेक्टर मयंक अग्रवाल जी के कुशल हाथों में है। उनके नेतृत्व में कॉलेज नए कीर्तिमान गढ़ रहा है।
मैंने आईआईएमटी कॉलेज ज्वाइन किया, यह समाचार पाकर कई मित्र यहां मिलने आए इनमें से कुछ सेलिब्रिटी भी थे। सईद अंसारी और शम्स ताहिर खान यहां आए तो कॉलेज के सैकड़ों बच्चों के बीच छा गए। प्रख्यात कवियत्री अनामिका जैन अंबर का न्यूज1 इंडिया न्यूज चैनल का शो भी यहां शूट हुआ। प्रिय साथी और जी न्यूज में एंकर चंदन सिंह भी मिलने आए। प्रिय छोटे भाई और भारत एक्सप्रेस के धुरंधर देवनाथ भी अपना खास शो शूट करने कैंपस में पहुंचे।

आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज यहां है तो यूनिवर्सिटी का कैंपस भी है । मेरठ में आईआईएमटी यूनिवर्सिटी है, उसका दूसरा कैंपस यहां शुरू हुआ है। अभी एडमिशन चल रहे हैं। यहां का अनुशासन बेहतरीन है। पढ़ाई भी बढ़िया होती है। प्लेसमेंट भी 70 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत है। पत्रकारिता विभाग में 2025 में 96 फीसदी छात्रों की प्लेसमेंट हो चुकी है यानी नौकरी लग चुकी है।

अगर किसी को अपने बच्चे का एडमिशन करवाना है तो आईआईएमटी एक बहुत बढ़िया विकल्प है। यहां इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, फार्मेसी, बीकॉम, बीएड, साइंस एंड टेक्नॉलोजी, पॉलिटेक्निक समेत तमाम कोर्स हैं। दूसरे कॉलेज की तुलना में यहां फीस भी कम है, सुविधाएं सारी हैं। फेसबुक पर मेरे साथियों में से अगर किसी जानकार, रिश्तेदार या फिर अपने बच्चे का एडमिशन करवाना हो तो मैं अपने विशेषाधिकार से फीस में भी कुछ रियायत करवा सकता हूं। आप इसके लिए संपर्क कर सकते हैं।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!