July 5, 2025 5:46 pm

Home » आवाजाही » विशाल पंडित ने कानपुर से प्रसारित K न्यूज चैनल से दिया इस्तीफा

विशाल पंडित ने कानपुर से प्रसारित K न्यूज चैनल से दिया इस्तीफा

21 Views

कानपुर | पत्रकार विशाल पंडित ने K News India में अपने सफल कार्यकाल के बाद चैनल से विदा ले ली है। उन्होंने बीते आठ वर्षों में खेल, अपराध और राजनीति जैसी जटिल बीट्स को न केवल बारीकी से कवर किया, बल्कि उन्हें जमीनी हकीकत से जोड़कर दर्शकों और पाठकों तक बेबाक अंदाज़ में पहुँचाया।

K News में रिपोर्टर और एंकर के रूप में काम करते हुए विशाल पंडित ने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर स्टूडियो प्रेजेंटेशन तक पत्रकारिता की हर कसौटी पर खुद को साबित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई और पत्रकारिता को मजबूती और सटीकता का प्रतीक बनाया।

फिलहाल विशाल पंडित ने पत्रकारिता से एक छोटा सा ब्रेक लेने का फैसला किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे किसी भी नए प्रोजेक्ट या प्लेटफॉर्म की शुरुआत जल्दबाज़ी में नहीं करेंगे, बल्कि अपने अगले कदम की तैयारी में पूरा फोकस लगाएंगे ताकि वह और भी ज्यादा प्रभावशाली साबित हो।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!