Home » टीवी » महुआ खबर न्यूज चैनल में ब्यूरो चीफ से लेकर रेजिडेंट एडिटर की हुई एंट्री,वरिष्ठ पत्रकारों का जुड़ना शुरू,किसको क्या मिली जिम्मेदारी ?

महुआ खबर न्यूज चैनल में ब्यूरो चीफ से लेकर रेजिडेंट एडिटर की हुई एंट्री,वरिष्ठ पत्रकारों का जुड़ना शुरू,किसको क्या मिली जिम्मेदारी ?

192 Views

बड़ी खबर नोएडा से प्रसारित महुआ ग्रुप से हैं यहां ग्रुप ने अपने दो नए चैनल लॉन्च किए हैं महुआ खबर न्यूज चैनल व महुआ प्ले

मिली जानकारी के अनुसार चैनल में वरिष्ठ पत्रकारों के जुड़ने की शुरुआत हो गई हैं उत्तर प्रदेश से ब्यूरो चीफ यूपी दीपक श्रीवास्तव को चैनल प्रबंधन ने यूपी जिम्मेदारी दी हैं

वहीं रेजिडेंट एडिटर यूपी भी चैनल प्रबंधन ने नियुक्त कर दिया हैं इसके नाम की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी

वहीं बिहार में वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार को ब्यूरो हेड की जिम्मेदारी दी गई हैं

चैनल में अन्य सीनियर एंकर्स भी जुड़े रहें हैं न्यूज 24 से आए सबा शहीद शेख ने बतौर एंकर/प्रोड्यूसर ज्वाइन किया हैं

आउटपुट से लेकर इनपुट व डिजिटल तथा एडिटोरियल में वरिष्ठ पत्रकारों के जुड़ना लगातार जारी हैं

चैनल प्रबंधन का कहना हैं की अनुभवी व योग्य पत्रकारों को ही हम रख रहें हैं वही एडिटर इन चीफ की कमान वरिष्ठ पत्रकार आशिफ एकबाल को दी गई हैं जो की चैनलों के संचालन का कार्यभार व एडिटोरियल से लेकर पूरा टीम का वर्क देखेंगे,आशिफ एकबाल की गिनती तेज तर्रार संपादकों में होती हैं

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology