July 6, 2025 2:41 am

Home » टीवी » भारत 24 चैनल की महिला एंकर व एक अन्य गिरफ्तार,आखिर क्या हुआ जो हुई दोनों की हुई गिरफ्तारी

भारत 24 चैनल की महिला एंकर व एक अन्य गिरफ्तार,आखिर क्या हुआ जो हुई दोनों की हुई गिरफ्तारी

68 Views

बस ये दिन देखना बाक़ी रह गया था…’भारत 24’ न्यूज़ चैनल (Bharat 24 News Channel) में कार्यरत एंकर शाजिया निसार और एक बड़े हिंदी अख़बार (Hindi Newspaper) की डिजिटल शाखा में एंकर आदर्श झा को ब्लैकमेलिंग व उगाही सिंडिकेट चलाने के आरोप में नोएडा पुलिस (Noida Police) ने 9 जून सुबह गिरफ्तार किया…65 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप है।

भारत 24 न्यूज़ चैनल प्रबंधन की ओर से ही नोएडा सेक्टर 58 में FIR कराई गई थीं…भारत 24’ प्रबंधन ने इस प्रकरण में अब तक कुल 3 एफआईआर दर्ज करवाई हैं—पहली चैनल के MD व ग्रुप एडिटर द्वारा, दूसरी कंसल्टिंग एडिटर अनिता हाडा द्वारा और तीसरी HR हेड अनु श्रीधर द्वारा…

बताया जाता है कि करीब 7-8 वर्ष पहले जी सलाम चैनल में शाजिया को नौकरी दिलाने में आदर्श झा ने सिफारिश की थी… उस समय चैनल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. जगदीश चंद्रा थे…शाजिया ने वहां 3-4 महीने ही काम किया…

जानकारी के मुताबिक नवंबर 2022 में शाज़िया ने फिर डॉ. जगदीश चंद्रा से संपर्क किया और 5 नवंबर से एंकर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया… आरोप है कि चैनल में उसका व्यवहार अनियंत्रित रहा, जिससे HR हेड और एडिटर से लगातार विवाद होते रहे…

सूत्रों के अनुसार मार्च 2023 से सितंबर 2023 तक वह चैनल से अनुपस्थित रही… 11 सितंबर 2023 को पुनः यह कहकर चैनल जॉइन किया कि वह सुधार लाएगी, परंतु ऐसा नहीं हुआ और व्यवहार बदतर हो गया…आरोप के मुताबिक शाज़िया ने एडिटर, HR हेड और अन्य वरिष्ठों पर बलात्कार व यौन उत्पीड़न जैसे झूठे मुकदमे दर्ज कराने की धमकी देना शुरू कर दिया

सूत्रों के मुताबिक 14 अप्रैल 2025 को शाजिया ने फोन पर फिर धमकी दी कि चैनल प्रबंधन के खिलाफ गंभीर झूठे आरोप लगाएगी, जिसकी रिकॉर्डिंग भी मौजूद है… शुरुआत में 5 करोड़ की मांग की गई फिर यह बढ़ती गई और अंततः 65 करोड़ रुपये की मांग पर पहुँच गई…हर बार की गई माँग की ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है… शाज़िया के साथ आदर्श झा की भी सक्रिय रूप से भागीदारी रही…

क्या सच है क्या झूठ ये तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ पाएगा…बहरहाल इस प्रकरण की मीडिया के गलियारों में बहुत गूंज है…

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!