Home » टीवी » ये क्या हुआ,सहारा समय नेशनल चैनल ब्लैकआउट हुआ,स्क्रीन हुई पूरी काली

ये क्या हुआ,सहारा समय नेशनल चैनल ब्लैकआउट हुआ,स्क्रीन हुई पूरी काली

94 Views

नोएडा : सहारा समूह का प्रमुख समाचार चैनल ‘सहारा समय नेशनल’ बुधवार को अचानक ब्लैकआउट का शिकार हो गया। इनपुट है कि चैनल पर प्रसारण पूरी तरह से बंद हो गया है और स्क्रीन काली दिखाई दे रही है।

चैनल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, यह संकट तकनीकी खराबी के कारण उत्पन्न हुआ है, लेकिन तकनीकी टीम के अनुपलब्ध होने से इसे अब तक सुधारा नहीं जा सका है।

दरअसल, चैनल के कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से बकाया वेतन और अनदेखी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं, जिससे न तो तकनीकी समस्या का समाधान हो पा रहा है और न ही चैनल का प्रसारण बहाल हो सका है।

कर्मचारियों ने प्रबंधन पर वेतन न मिलने, अनिश्चितता और लगातार उपेक्षा का आरोप लगाया है। चैनल के भीतर का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, वहीं राष्ट्रीय दर्शक सहारा समय नेशनल की स्क्रीन पर ब्लैक फ्रेम देख रहे हैं।

अब देखना यह होगा कि प्रबंधन कब तक इस स्थिति को सुलझाता है और चैनल का प्रसारण सामान्य हो पाता है या नहीं। फिलहाल दर्शकों और कर्मचारियों दोनों में निराशा है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology