July 6, 2025 2:45 am

Home » सुख-दुख » आदर्श झा का ब्लैकमेलर एंकर शाजिया निसार के साथ क्या चक्कर था,कैसे ये प्रेम जाल में फँस गया

आदर्श झा का ब्लैकमेलर एंकर शाजिया निसार के साथ क्या चक्कर था,कैसे ये प्रेम जाल में फँस गया

54 Views

आदर्श झा भी? ये तो ऐसा न था! इस तरह की बातें कई लोग लिखने कहने लगे हैं। उन्हें इस प्रकरण को अब थोड़ा गहराई से समझना होगा! कई बार चीजें वैसी होती नहीं जैसी दिखती हैं।

शाजिया निसार और आदर्श झा ने एक साल पहले ही भारत-24 के 5 वरिष्ठतम लोगों से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का प्लान बनाया था, जिसे बाद में उन लोगों ने बढ़ा कर 65 करोड़ रुपये कर दिया।

चैनल के लोगों के सामने समस्या यह थी कि यदि शाजिया निसार पहल करके चैनल के 5 लोगों के खिलाफ sexual harassment एवं mental torture का मुकदमा डाल देती तो फिर चैनल के सीईओ व एडिटर इन चीफ के सामने बड़ी परेशानी आ सकती थी क्योंकि महिला कानून के अनुसार महिला की शिकायत दर्ज करने के लिए किसी भी प्रकार के सबूतों की आवश्यकता नहीं होती। इसलिए इस आशंका को ध्यान में रखते हुए, सीईओ, एडिटर, consulting editor, HR-Head और political एडिटर ने ऐसा प्लान बनाया कि शाजिया निसार को थोड़े-थोड़े पैसे दे कर उसकी blackmail धमकियों को रिकार्ड कर लिया जाए और फिर एक साथ उसे पुलिस से पकड़वा दिया जाए।

इसी क्रम में पिछले एक वर्ष के दौरान शाजिया को टुकड़ों में कुल मिला कर 2.26 करोड़ का भुगतान चेक द्वारा किया गया और फिर एक दिन इन सभी सबूतों के साथ नोएडा पुलिस ने शाजिया और उसके बॉयफ्रेंड आदर्श झा को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया।

अब कानूनी कार्रवाई पूरी होती ही blackmail and extortion से वसूली उक्त 2.26 करोड़ की सम्पूर्ण राशि चैनल के लोगों को वापस मिल जाएगी। गौरतलब है कि भारत-24 द्वारा शाजिया निसार और अमर उजाला प्रबंधन द्वारा आदर्श झा की सेवाएं पहले ही समाप्त की जा चुकी हैं।

आदर्श झा पिछले दो वर्षों से अपने प्रेमिका शाजिया निसार की संगत में रह कर blackmail and extortion business का पार्टनर बन गया था। वह पिछले एक वर्ष से अपने फ्लैट में शाजिया के साथ विलासितापूर्ण live-in-relationship में रह रहा था।

 

शाजिया जब-जब 65 करोड़ की blackmail डील को negotiate करने के लिए लोगों से मिलती थी तब उस हर मीटिंग में आदर्श साये की तरह उसके साथ रहता था। पुलिस ने जब उस रात ढाई बजे शाजिया का पीछा किया तो उस समय आदर्श और शाजिया दोनों तिलक नगर के पैसेफिक सिनेमा हाल में फिल्म का आनंद उठा रहे थे।

शाजिया की blackmail की कमाई से आदर्श भी उसके साथ गुलछर्रे उड़ा रहा था। शायद इसीलिए कहते हैं कि The company you keep!

आदर्श को तो 65 करोड़ की रंगदारी में से 10-15 करोड़ मिलने थे लेकिन इस डील के पूरा होने से पहले ही नोएडा पुलिस ने एक co-accused, co-conspirator तथा शाजिया के key-associate के रूप में आदर्श को भी शाजिया के साथ-साथ सीखचों के पीछे ला खड़ा किया।

 

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!