खबर नोएडा से प्रसारित रिलॉन्च हुए न्यूज इंडिया चैनल से हैं यहां चैनल का एडिटर इन चीफ कौन होगा इस नाम पर सबको सस्पेंस बना हुआ हैं,चैनल को नई टीम के साथ अब आगे संचालित किया जाएगा,चैनल के लोगों में भी बदलाव करके नया लोगों जारी किया गया हैं,ग्राफिक एंड लुक में भी बहुत जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा
न्यूज इंडिया चैनल को नए मालिक शैलेंद्र शर्मा (शालू पंडित) ने टेक ओवर किया हैं,जिसके बाद से चैनल में नई टीम की नियुक्ति हो रही हैं
शानदार व कुशल व्यक्तित्व के धनी शैलेंद्र शर्मा उत्तर प्रदेश के नोएडा में जन्मे और पले-बढ़े शर्मा एक गतिशील सीरियल उद्यमी, निवेशक और परोपकारी व्यक्ति हैं। उन्होंने अपने अभिनव दृष्टिकोण और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता से अनगिनत नवोदित उद्यमियों को प्रेरित किया है।
छोटे शहर से निकलकर शैलेंद्र शर्मा (शालू पंडित) जो दिल्ली-एनसीआर के निर्माण और प्रॉपर्टी कारोबार के अब बादशाह बन गए हैं
विशेष सूत्रों के अनुसार चैनल में नए एडिटर इन चीफ वरिष्ठ पत्रकार की नियुक्ति हो चुकी हैं जिसको चैनल की कमान पूरी संभालने को दी गई हैं
इस पर जल्द ही नाम का खुलासा Media4samachar सबसे पहले अपने पाठकों तक करेगा,न्यूज इंडिया चैनल से जुड़ी हर अपडेट आप तक सबसे पहले मिलेगी
